बैंक संगवारी तुमचो दुवार के तहत पर्यटन नगरी बारसूर मे CSC सेन्टर के द्वारा घर -घर पहुंचाया जा रहा लाभ ।


(जागेश्वर नाग)दंतेवाड़ा। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वाइस के दौर मे दंतेश्वरी माई मितान,हितग्राहियों को घर पहुंचा कर बैंक संगवारी तुमचो दुवार योजना के तहत नगद भुगतान कर रहे हैं।गीदम विकास खंड मे इस नगरी बारसूर के क्षेत्र में बारसूर युवा जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल से सभी 15 वार्ड मंगलपोट ,गढ़पारा ,सरगीगुड़ा और मुंडाटीकरा ,कलंभाटा व टेमरुभाटा हुई वितरण।इस योजना के तहत पुरे जिले व पंचायतो मे सुनिश्चित किया  गया है।कलेक्टर श्री सोनी ने जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए तेजी से कार्य करने की दिशा निर्देश दिए ।इस योजना के साथ ही आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार लाने की बात कही।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 350 रु नगद भुगतान किया गया। बैंक संगवारी तुमचो दुवार के युवाओं को देखकर मोहल्ले के ग्रामीण हुए खुश।और ग्रामीणों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व दंतेवाड़ा कलेक्टर साहब को दिया धन्यवाद।और कहा हम.जैसे बुजुर्गों के लिए सरकार की अच्छी सराहनीय प्रयास।साथ ही CSCसेंटर के युवाओं विष्णु सिंह राजपूत, अजय सरकार, व नितेश गडपांडे को अच्छी सेवा देने की बात हितग्राहियों के द्वारा कहा गया।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही