हैदराबाद में फंसी नर्सिंग की छात्राओं की हुई सकुशल वापसी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा किए गए प्रयासों के लिए जताया आभार।
(रोहित साहू) सुकमा:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की पहल के कारण हैदराबाद में फंसी नर्सिंग की छात्राओं की आज सकुशल वापसी हो गई। हैदराबाद से सुकमा पहुंची 31 छात्राएं सुकमा स्थित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में बनाए गए क्वारांटीन सेंटर में पहुंचने पर काफी खुश दिखीं और उन्होंने अपनी सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री श्री लखमा के प्रति आभार व्यक्त किया।
छात्राओं ने बताया कि बस्तर संभाग के सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की 33 छात्राएं हैदराबाद स्थित अपोलो मेडिकल काॅलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने गई हुई थीं। इनकी पढ़ाई नवंबर में ही पूरी हो गई थी और इसके बाद वे जनवरी से संस्थान में इंटर्नशीप कर रही थीं। इस बीच लाॅक डाउन होने के कारण आवागमन बंद हो गया और वे हैदराबाद में ही फंस गईं। संस्थान में इंटर्नशीप पूरी करने के बाद लगभग दस दिन पहले 31 छात्राओं ने वापसी का प्रयास प्रारंभ किया, मगर आवागमन के साधन नहीं होने के कारण इनकी वापसी नहीं हो पा रही थी।
छत्तीसगढ़ शासन से मदद मांगे जाने पर सुकमा से बस रवाना कर इन छात्राओं की सकुशल वापसी कराई। छात्राओं ने बताया कि वे सभी हैदराबाद से सोमवार 15 जून को दोपहर दो बजे रवाना हुईं और मंगलवार 16 जून को सुबह लगभग पांच बजे सुकमा पहुंचीं। इनमें सुकमा जिले की तीन छात्राओं को सुकमा में ही क्वारांटीन किया जाएगा और बाकी छात्राओं को उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया है। छात्राओं ने बताया कि वापसी की इस यात्रा में उनका पूरा ख्याल रखा गया। यह यात्रा आरामदायक रही और वापसी के दौरान भोजन का भी अच्छा प्रबंध किया गया।
Comments
Post a Comment
Thank You