नारायणपुर में खुलेआम चल रहा है सट्टा कारोबार पुलिस करोना ड्यूटी में व्यस्त।

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला.नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348

नारायणपुर मे खुले आम चल रहा है। सट्टा पट्टी शासन प्रशासन मौन

विभाग के उदासिनता के चलते लाखो प्रयास के बावजूद भी क्षेत्र में वर्षो से संचालित सट्टा-पट्टी के अवैध काम पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। नारायणपुर सहित आस-पास के अधिकांश ग्रामो में प्रति दिन लाखों के खुलेआम सट्टा लिखने का काम जारी है। इनके गिरफ्त में आकर कई घर बर्बाद हो गए है वही अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

नगर सहित  क्षेत्र में वर्षों से खुलेआम सट्टा लिखने का काम आज भी पर्यन्त जारी है। हालकि समय के साथ सट्टा पट्टी लिखने का कार्य मे थोड़ा सा बदलाव जरूर आया है। दूसरे शब्दों में कहे तो आज मोबाइल के इस युग होने के कारण  सट्टा लिखने का काम भी हाई टेक हो गया है। मोबाइल से आसान एवं सुरक्षित व शीघ्र होने से अधिकांश सटोरिया  सट्टा लिखने का काम मोबाइल के माध्यम से कर रहे है। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए समय -समय पर  दैनिक अखबारो में समाचार का प्रकाशन करते हुए शासन-प्रशासन को अवगत कराए जाते रहे है। लेकिन आज भी इस पर अंकुश नही लग पाया है। हालकि मामले को दबाने के लिए विभाग के द्वारा कुछ छोटे एजेंटो को गिरफ्तार करके छोटी- मोटी कार्यवाही करते हुए खानापूर्ति कर मामले को दबा दिया जाता है। कार्यवाही को देखा जाए तो विगत तीन से चार महिनो में लगभग आधा दर्जन के आस पास सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जबकि विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी बड़े खाईवाल को पकड़ने में दिलचस्पी व हिम्मत नही जुटा पा रही है। शायद बड़े खाईवालो की ऊंची पहुँच व जबरदस्त सेटिंग्स होने के कारण भी विभाग कार्यवाही करने से कतराते नजर आते है। यही वजह है कि आज सट्टा का कारोबार दिनों- दिन तेजी से फैलते जा रहे है। स्थिति ऐसी है कि प्रत्येक गाँव मे दो-चार एजेंट जरूर मिल जाएंगे। एजेंटों कि संख्या भी सैकड़ो की तादात में है। जिनमे ज्यादातर बेरोजगार व नाबालिग वर्ग शामिल है। 

सट्टा के खेल में युवा बेरोजगार, नाबालिग वर्ग तो है ही वही कर्मचारियों के दिलचस्पी भी इस पर बनी हुई है। वही इनके चुंगुल में आने से चोरी, मारपीट जैसे अपराध भी बढ़ते जा रहे है।
 

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही