वंदना दीवान ने बढ़ाया मेड़ो का मान।

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348

वंदना दीवान ने बढ़ाया मेड़ो का मान*
दुगकोदल 23 जून  उच्चतर माध्यमिक शाला मेड़ो में 10 वी में कुल 27 विद्यार्थियों में  से 19 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से से 08 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए।संस्था का परीक्षा परिणाम 100% रहा,12 वी परीक्षा परिणाम 82% रहा।12वी में विज्ञान 14 में 05 विद्यार्थी प्रथम 09 विद्यार्थी द्वितीय रहे।

कला संकाय में 27 विद्यार्थियों में से03 प्रथम 17 द्वितीय श्रेणी से पास हुए।  कक्षा10 वी में 92%अंक लाकर वंदना दीवान ग्राम मेड़ो व विकास खण्ड का मान बढ़या है।ग्राम पंचायत मेड़ो के सरपंच अनुज खरे,उपसरपंच हेमनारायण सिन्हा,शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मेहर सिंह कोमरा, उपाध्यक्ष सन्तु सलाम जी,सदस्य रमेश दुग्गा,भगवानी सिन्हा जी,मोहन्तों जी मैनेजर बजरंग माइंस ने वंदना दीवान को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हायर सेकण्डरी मेड़ो के गुरुजनों को योगदान की तारीफ की।शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ो में जबकि भवनविहीन व विषय विशेषज्ञ शिक्षक की कमी के बावजूद प्राचार्य, शिक्षक ,शाला प्रबंधन समिति के बेहतर समन्वय व तालमेल के साथ साल साल बेहतर परिणाम दे रही है।ग्रामवासी पालक अभिभावक,शाला प्रबन्धन समिति व ग्राम पंचायत परीक्षा परिणाम से बहुत खुश है,खण्ड शिक्षा अधिकारी केशव साहू जी,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी जी,मण्डल सयोजक श्वेता साहू जी,संकुल समन्वयक सन्तोष रावटे, संकुल प्रभारी किशोर विश्वकर्मा ने वंदना दीवान के साथ साथ मेड़ो में कार्यरत सभी शैक्षणिक स्टाफ को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही