दुर्गुकोंदल बाज़ारपारा में सुखी सल्फी वृक्ष के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, तेज बारिश व मेघ गर्जन से हुई काफी नुकसान।
REPOTER
GENDLAL MARKAM
DURGUKONDAL SAVAAADATA.KANKER
दुर्गुकोंदल:- दक्षिण पश्चिम मानसून 11 जून को बस्तर में प्रवेश कर गया है अब मानसून के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई है साथ ही साथ बारिश के साथ मेघ गर्जना के साथ आकाशी बिजली गिरने से काफी नुकसान भी हो रहा है ऐसा ही एक मामला दुर्गुकोंदल बाज़ारपारा में सुखी सल्फी वृक्ष के ऊपर संध्या हुई तेज बारिश व मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। सूखा सल्फी वृक्ष तीन टुकड़े में फट कर गिरा व 20 मीटर की दूरी पर संजय वस्त्रकार, कृष्णा दुग्गा, जैतराम दुग्गा, कुंती बघेल निवास करते हैं,आकाशीय बिजली के गिरने के साथ ही सभी लोगों को तेज झटका लगा वही कुंती बघेल कुछ देर के लिए मूर्छित हो गई ।आसपास घरों में स्पार्किंग के साथ बिजली गुल हो गई जिसजे कारण बिजली उपकरण जैसे पंखे टीवी व अन्य उपकरण को क्षति पहुची है।एक जानकारी के अनुसार संजय वस्त्रकार के घर में 2 पंखे, टीवी,6सी एफ एल बल्ब,जैत राम दुग्गा के घर का पांच बल्ब है वहीं आसपास के घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण को नुकसान पहुंचा है। मानसून के आते ही तेज बारिश मेघ गर्जना व आकाशीय बिजली गिरने से प्रतिवर्ष जनहानि व आर्थिक क्षति पहुंचती है इस बिजली से जनहानि तो नहीं हुआ लेकिन आसपास के लोग काफी सहम से गए थे पूरी रात हल्की बारिश होने की वजह से उक्त बातें सुबह सामने आई।
Comments
Post a Comment
Thank You