दुर्गूकोंदल अंचल में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला दुर्गूकोंदल की रिपोर्ट.9407674348
वहीं लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है अंचल में बीती रात से कुल बारिश 76.04 एमएम रिकॉर्ड दर्ज की गई है वही अब तक कुल 1 जून 2020 से आज तक 206.7 एमएम बारिश दर्ज हो गई है जबकि पिछले वर्ष 22 जून 2019 में कुल 47 एमएम बारिश हुई थी .
लगातार बारिश होने से दुकानों में रेनकोट, छाता प्लास्टिक झिल्ली की मांग बढ़ गई है
Comments
Post a Comment
Thank You