अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...
गैंदलाल मरकाम नारायणपुर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348
अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर दिनांक 20/5 /2020 से 27/ 5/ 2020 तक विकासखंड ओरछा के अंतर्गत टीमवर्क द्वारा अत्यंत दुर्गम उप स्वास्थ्य केंद्र कलहाजा जाटलूर के अधीनस्थ ग्रामों डूंगा, बेड़मा ,रेकावाया, पूसालामा ,पिडियाकोट, आमापारा ,कुंजामपारा, लंका ,पदमेटा एवं कारअंगुल के गांव में कोरोना,से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई एवं एएनसी जांच टीकाकरण कार्य तथा मरीजों की जांच उपचार किया गया इन सभी ग्रामों तक पहुंचने के लिए 50 से 60 किलोमीटर पैदल चलकर डॉक्टर बी एन पुरिया के नेतृत्व में कार्य किया गया है डॉ बीएन बन्पुरिया एवं टीम द्वारा घने जंगलों पहाड़ों के ग्रामों में 7 दिन तक रुक कर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया है डॉक्टर बनपुरिया 22 सालों से अबूझमाड़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भगवान के रूप में लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं चिकित्सा क्षेत्र में इनका योगदान अटूट समर्पण, अखंड निष्ठा ,और निस्वार्थ सेवा, हेतु इन्हें पूर्व में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा 2015 में अश्वनी श्री की उपाधि प्रदान की गई थी
Comments
Post a Comment
Thank You