कलेक्टर श्री सिंह पहुंचे जिला अस्पताल रैपिड रिस्पांस टीम के संक्रमण की जांच उपकरण भी देखे पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
जिला नारायणपुर से।
संवाददाता गैंदलाल मरकाम
की रिपोर्ट.9407674348
कलेक्टर श्री सिंह पहुंचे जिला अस्पताल
रैपिड रिस्पांस टीम के संक्रमण की जांच उपकरण भी देखे
पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
नारायणपुर 29 मई 2020-कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की अवधि में जिला अस्पताल में आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने आज दोपहर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दिये जा रहे उपचाार सेवाओं के अलावा आवश्यक होने पर संक्रमण प्रभावित मरीजों का आईसोलेशन और उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड-19 वार्ड और 20 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईलाज के लिए भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) के निरीक्षण में देखा कि कुछ बेड खाली है, उसके संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते आंगनबाड़ी बंद होने के कारण प्रतीक्षा सूची नहीं है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रेडी-टू-इट का वितरण कर रही है। उसी के साथ-साथ वे उनके ईलाके के गंभीर और कुपोषित बच्चों की भी जानकारी एकत्रित कर ऐसे बच्चों की सूची दें, ताकि उन बच्चों को माताओं के साथ पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) लाया जाये और उन्हें गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार देकर सुपोषित किये जाये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर. गोटा साथ थे।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिला अस्पताल और रैपिड रिस्पांस टीम के पास उपलब्ध संक्रमण के प्रभाव की जांच करने के उपकरण एवं आईसोलेशन वार्ड में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता देखी और उसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने आकस्मिक चिकित्सा के दौरान आने वाले मरीजों एवं वार्ड में भर्ती मरीजों की उपचार सेवाओं क संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ, नर्स और वार्ड ब्वाय से बातचीत की और कहा कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का सावधानी का पालन करते हुए सभी आकस्मिक और गंभीर रोगियों की चिकित्सा सुविधायें बेहतर बनाये रखें।
Comments
Post a Comment
Thank You