ग्राम पंचायत खुटगाव में प्रवेश झाड़ काटकर लगाकर ग्रामीणों के द्वारा लाकडाऊन किया गया।


(गैंदलाल  मरकाम):-

ग्राम पंचायत खुटगाव में प्रवेश  झाड़ काटकर लगाकर ग्रामीणों के द्वारा लाकडाऊन किया गया

कोरोना पाजिटिव आने के बाद गाँव हुए लाकडाउन
दूर्गूकोंदल 24 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगलपुरी एवं ग्राम पंचायत हाटकोदल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे अंचल में दहशत का माहौल है

इसको लेकर विकासखंड के जगह-जगह गांव को ब्लॉक डाउन कर दिया गया है उसी तरह से विकासखंड के गांव गांव में बेरी गेट लगा दिया गया है जिसमें बाहरी आदमी प्रवेश ना कर सके वही  आज  विकासखंड मुख्यालय  के अंतर्गत  ग्राम पंचायत  खुटगाव  के ग्रामीणों के द्वारा  अपने गांव के  गली मोहल्ले   जिसमें  झाड़  लकड़ी  गली मोहल्ले में डालकर प्रतिबंधित किया गया है  वही खुटगांव के   गायता पारा  पटेल पारा  दोडदे मार्ग एवं  दोडदे हाहालददी
मार्ग को को पूरी तरह से  प्रतिबंधित किया गया है वहीं  ब्लॉक मुख्यालय से लगे  खुटगांव में  कोरोना वायरस  के संक्रमण को देखते हुए काफी लोगों में दहशत है और अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं  जिससे बाहरी आदमी को पूरी तरह से आने जाने पर प्रतिबंधित किया जा रहा है आपस में लोग चर्चा करते हुए  सावधानी बरतने को कहा जा रहा है और बाहरी व्यक्ति को  पूर्ण रूप से  प्रवेश  वर्जित  एवं प्रतिबंधित किया गया है  इसके अलावा विकासखंड के प्रमुख रुप से लोहतर सोनाद ई परभेली जाडेकुसे भडारडिगी डागरा हाटकोदल गोटुलमुडा सिवनी कालागाव सहित ब्लॉक के कई गांव में लाकडाऊन कर दिया गया है   इसमें आने जाने वालों को परेशानी हो रही है वही दोनों पॉजिटिव क्षेत्र में में मिलने के बाद काफी लोग दहशत में है वही क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आए मजदूरों को रखा गया है जिसे काफी लोग संशय की स्थिति में है और डरे हुए हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा सावधानी बरतने है और बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर रहे हैं ।

गैंदलाल  मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.
समाचार एंव  विज्ञापन के लिए संपर्क करें
वाटसाफ.9407674348

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही