दुर्गुकोंदल:- श्री मयंक उपाध्याय कमांडेड 167 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल के निर्देशानुसार दिनांक 31 मई 2020 को सामरिक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।


गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.9407674348

दुर्गुकोंदल:- श्री मयंक उपाध्याय कमांडेड 167 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल के निर्देशानुसार दिनांक 31 मई 2020 को सामरिक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में विश्व तंबाकू निषेध  दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर श्री मयंक उपाध्याय ने 167 बटालियन के अधिकारियों अधिनस्थ अधिकारियों जवानों को तंबाकू के न सेवन करने की शपथ दिलाई एवं तंबाकू पदार्थ जैसे खैनी बीड़ी सिगरेट गुटखा पान मसाला आदि का सेवन न करने की शपथ दिलाई  साथ-साथ तंबाकू के इन पदार्थों के सेवन करने वालों का विरोध करने को  कहा।  इन तंबाकू उत्पादों से सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का भी विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
 शपथ ग्रहण समारोह में उदय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी श्री अरुण कुमार द्वितीय कमान अधिकारी  प्रशासन श्री परमजीत सिंह सांगवान उप कमांडेंट तथा काफी संख्या में बटालियन के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हुए। 176 वी बटालियन सामरिक मुख्यालय दुर्गुकोंदल के अलावा कोदापाखा,भुसकी, गुरवनड्डी, बड़गांव, मंडागांव व बड़े झारकट्टा में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया ।इन केंद्रों में  तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों का विरोध करने की बात कही गई ।इस अवसर पर अधीनस्थ अधिकारी,कर्मचारी व काफी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे जिन्होंने तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ ली ।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही