दुगकोदल:-जीविका की तलाश मजबूरी में मजदूर को कहां से कहां ले आता है,ऐसे ही सात मजदूर जीविकोपार्जन के लिए ग्राम सड़क योजना
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348
दुगकोदल:-जीविका की तलाश मजबूरी में मजदूर को कहां से कहां ले आता है,ऐसे ही सात मजदूर जीविकोपार्जन के लिए ग्राम सड़क योजना
अन्तर्गत सिवनी ग्राम पंचायत के छिंदगाव के पूल निर्माण कार्य हेतु 19 जनवरी 2020 को झारखंड के जिला गढ़वा के आसपास ग्राम से मजदूरी करने आये हुए थे जिनमें अजित,संजय,मंजू,प्रदीप,
जोनेक,कृष्ना सिंह है।नोवल कोरोना कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन में आज तक फंसे हुए थे,और अपने घर वापस नही जा पा रहे थे। आज दोनांक 31 मई 2020 को स्थानीय प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था करके इन्हें झारखंड के लिए रवाना किया गया । स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इन मजदूरों की घर वापसी के लिए गाड़ी किराए करके रायपुर तक भेजा जा रहा है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल फाफा, तहसीलदार लोमश मिरी, खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू,पंचायत इंस्पेक्टर आर के किशोरे ,अंजना मंडावी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी,श्वेता साहू मंडल संयोजक,सरपंच उमेशवरी मंडावी ,सचिव प्रेमलता हुर्रा ने मजदूरों की वापसी का दायित्व निभाकर इन सात परिवारों को परिवारजन तक पहुचाकर बहुत बड़ा परोपकार का कार्य किया है।काफी दिनों से मजदूर घर वापसी की बाट जोह रहे थे परंतु शासन के किसी न किसी रुकावट के चलते इन्हें अपने राज्य एवं जिला तक पहुचाने में बाधा बना हुआ था।परंतु देर सबेर आखिर घर तक जाने का मुकम्मल ब्यवस्था हो ही गया,और आज सभी मजदूर इस ब्यवस्था से बेहद खुश है और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दे रहे है।
Comments
Post a Comment
Thank You