दुर्गुकोंदल: ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पुडो़ पारा में 60 साल बाद हैंड पंप पंचायत विभाग द्वारा 14 वित्त योजना के अंतर्गत खोदा गया इससे पहले पुडो़ पारा वासी दूषित कुंए का पानी पीने के लिए मजबूर थे
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट. विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क करे.9407674348
दुर्गुकोंदल: ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पुडो़ पारा में 60 साल बाद हैंड पंप पंचायत विभाग द्वारा 14 वित्त योजना के अंतर्गत खोदा गया इससे पहले पुडो़ पारा वासी दूषित कुंए का पानी पीने के लिए मजबूर थे
इस संबंध में ग्रामीण लालजी पुडो़ शंभू राधिका पुडो़ ने बताया कि लगभग 60 वर्ष से कुआं का पानी पी खाकर अपना जीवन यापन करते थे क्योंकि हमारे पारा में कुआं के अलावा कोई और अन्य साधन नहीं था हम परावासी पानी की किल्लत से जूझ रहे थे पानी की गंभीर समस्या को लेकर हमने 25-30 सालों से पीएचई विभाग जनप्रतिनिधि लोक सुराज में फरियाद की गुहार लगाई लेकिन मात्र हमें आश्वासन ही मिलता रहा वर्तमान में हमारे पंचायत के वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्य ने इस जल संकट को गंभीरता से लेते हुए हमारे पारा में 16 अप्रैल को हैंड पंप निर्माण करवाया जो आज कुंआ की दूषित पानी पीने से मुक्ति मिल गई नहीं तो सदियों से कुए का दूषित पानी से हमारा जीवन चलता था उन्होंने आगे बताया कि हैंड पंप निर्माण होने के बाद पारा वासी का खुशी सातवें आसमान पर है क्योंकि साफ सुथरा एवं कठिनाई से मुक्ति मिल गई है नहीं तो हमारे पारा में शादी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में संचालित करने के लिए दूसरे पारा से ट्रैक्टर या बैलगाड़ी से पानी लाते थे लेकिन आज इस गंभीर परेशानी से मुक्ति मिल गई क्योंकि हमारे ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच अनुपा नरेटी व जनपद सदस्य की उचित पहल करने के कारण आज पुडो़ पारावासी हैंडपंप का पानी पीने नहाने निस्तारी एवं अन्य कार्यों में उपयोग करते हैं इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए पारा वासियों ने पंचायत विभाग को धन्यवाद स्वरूप अर्पित किए हैं ग्राम पंचायत कोदापाखा सरपंच अनुपा नरेटी ने इस संबंध बताया कि पुडो़ पारावासी सदियों से पानी की किल्लत से जूझ रहे थे जिसे हमने गंभीरता से लेते हुए हैंड पंप खुद वाया और आज हैंडपंप को पूरी तरह दुरस्त बनाकर लोगों की समस्या को समाधान किए वर्तमान में पुडो़ पारावासी इसी नए हैंडपंप से पानी को खाने-पीने मिस्त्री करने में उपयोग करते हैं क्योंकि हैंडपंप से स्वच्छ एवं साफ सुथरा पानी निकल रही है इस गंभीर समस्या का पहल करने से पुडो़पारा वासी अत्यधिक खुशी महसूस कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You