मूल्य से अधिक दर पर नमक और प्रतिबंधित पान मसाला बेचने पर 20 हजार का जुर्माना।


गैंदलाल मरकाम नारायणपुर
की रिपोर्ट.9407674348

जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर (छत्तीसगढ़)
- समाचार -

मूल्य से अधिक दर पर नमक और प्रतिबंधित पान मसाला बेचने पर
20 हजार का जुर्माना

नारायणपुर 15 मई 20202/- कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा निर्देश पर जिले में नमक की कलाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक और प्रतिबंधित वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नारायणपुर में जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी पर नियत्रंण के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि साहू के निर्देशन में खाद्य और नापतौल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आज नारायणपुर के बखरूपारा स्थित दुकान का निरीक्षण करने पर पाया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक और प्रतिबंधित पान मसाला (गुटका) बेचा जा रहा था। दुकानदार पर विधिक माप नियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेचने और प्रतिबंधित पान मसाला बेचने पर  10-10 हजार रूपए इस तरह कुल बीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। निरीक्षण टीम में खाद्य और नापतौल विभाग के श्री म्यूवेक ठाकुर, श्री चंद्रशेखर नेताम और श्री टेकेश्वर प्रसाद साहू के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी शामिल थे।
पाराशर/498

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही