ब्लॉक मुख्यालय के हॉटकोंदल कलंगपुरी में कोरोना केस पाजिटीव पाये जाने से ब्लाक सहित अंचल के सभी गांव क्षेत्रों में हलचल मचा हुआ है
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
दुर्गुकोंदल: ब्लॉक मुख्यालय के हॉटकोंदल कलंगपुरी में कोरोना केस पाजिटीव पाये जाने से ब्लाक सहित अंचल के सभी गांव क्षेत्रों में हलचल मचा हुआ है।गल्ली मोहल्लो में कोरोना की ही चर्चा हो रही है।वर्तमान में कोरोना महामारी के रूप में तेजी से फैल रहा है जिससे नियंत्रण पाने के लिए कोदापाखा के मुख्य मार्ग सहित सभी आवाजाही रास्तों को अस्थाई बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों को बारीकी से पूछताछ की जाती है और आवश्यक कामों को लेकर जाने वाले लोगों को की अनुमति दी जाती है अनावश्यक घूमने फिरने वालों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जिस कारण से मंगलवार को लगने वाली सप्ताहिक बाजार बाधित रहा ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों ने सामूहिक चर्चा कर कुछ दिन के लिए लगने वाले साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह प्रतिबंधित किए हैं जिस कारण से बाजार में एक भी दुकानदार एवं ग्राहक नहीं पहुंचे बाजार स्थल ने सन्नाटा देखने को मिला सप्ताहिक बाजार में आने वाले बाहर से दुकानदार व क्षेत्र के ग्रामीणों को ग्राम प्रवेश करने से पहले रोका गया।
Comments
Post a Comment
Thank You