दुर्गुकोंदल: 167 वी वाहिनीं के कमांडेंट श्री मयंक उपाध्याय के मार्गदर्शन में बटालियन की जिम्मेवारी इलाकों में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.वाटसाफ.9407674348
दुर्गुकोंदल: 167 वी वाहिनीं के कमांडेंट श्री मयंक उपाध्याय के मार्गदर्शन में बटालियन की जिम्मेवारी इलाकों में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया
ऑपरेशन में 167 वीर बटालियन सीमा सुरक्षा बल की पांच टीमें 04 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की एक टीम 82 बटालियन की टीम पुलिस थाना परतापुर व पुलिस थाना दुर्गुकोंदल साथ में बड़गांव की पुलिस जवानों समेत कुल 8 टीमों ने भाग लिया और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया माओवादियों के खिलाफ चलाएं गए इस ऑपरेशन के दौरान पार्टी ने ऊरपांजुर मेंड्रा मरकचुआ लाटमरका तांड़हुर आमापारा कलारटोला रामपुर कर्रेमरका महलला नाला कड़में कांटाबांस हुल घाट एवं आसपास के इलाकों में छानबीन की ऑपरेशन के दौरान पार्टी के कमांडरों ने ग्राम वासियों से मुलाकात करके उनके साथ बातचीत की व उनको हो रही समस्याओं की जानकारी ली ग्राम वासियों के साथ बातचीत करने के दौरान पता चला कि बटालियन द्वारा इस प्रकार की ऑपरेशन से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं
[
Comments
Post a Comment
Thank You