ब्लॉक मुख्यालय सहित अंचल के गांवो में इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य पूरा होने के बाद...
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
की रिपोर्ट. समाचार एंव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे.9407674348
दुर्गुकोंदल: ब्लॉक मुख्यालय सहित अंचल के गांवो में इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य पूरा होने के बाद बोरा भर्ती एवं परिवहन का कार्य जोरों पर है।मौसम बदलाव के चलते इस वर्ष ज्यादा दिनों तक तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य नहीं चली जिस कारण से क्षेत्र के मजदूर हितग्राहियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा वही अधिकतर समितियों में तेंदूपत्ता संग्रहण एवं खरीदी वन विभाग द्वारा की गई क्षेत्र के कोदापाखा समिति में 9 फड़ आते हैं।और इस समिति के अंतर्गत 1800 मानक बोरा खरीदी करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन मौसम खराबी के चलते 51.22 प्रतिशत यानि 921.950 मानक बोरा ही खरीदी की गई।इस संबंध में पोषक अधिकारी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ठेकेदारों को इन समितियों में आने नहीं दिया गया क्योंकि ठेकेदार महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण एवं खरीदी का कार्य करवाते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ठेकेदारों को क्षेत्र के अधिकतर समितियों में आने नहीं दिया गया जिसके चलते वन विभाग इस वर्ष संग्रहण एवं खरीदी का कार्य करवा रही है उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष बोरा भर्ती उलटाई पलटाई एवं अन्य कार्य गांव के युवकों द्वारा कराई जाती है जबकि प्रतिवर्ष ठेकेदार अपने साथ कुशल मजदूर लाते थे लेकिन इस वर्ष यह कामों को स्थानीय लोगों के द्वारा ही कराया गया है।
Comments
Post a Comment
Thank You