दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाटकोंदल के आश्रित ग्राम बरगांव क्वारन्टाइन सेंटर में आज फिर 2 नए कोरोना के मरीज़ मिले
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
दुर्गुकोंदल:- दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत
हाटकोंदल के आश्रित ग्राम बरगांव क्वारन्टाइन सेंटर में आज फिर 2 नए कोरोना के मरीज़ मिले
हाटकोंदल में मिले दोनों मरीज़
दोनो मजदूर दूसरे राज्य से आये थे जिन्हें बरगांव कोरेन्टाइन सेंटर में रखा गया था ।दुर्गुकोंदल में कुल कोविड संक्रमित संख्या 5 हुई ।प्रशासन ने मरीज़ो को माना रायपुर कोविड अस्पताल भेजा। गांव पहले से ही सील है आज कांकेर जिले में 4 पॉजिटिव केस मिले है, जिसमे 1 कांकेर, 2 दुर्गकोन्दल और 1 कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत पाडेंगा गांव का है। जो कांकेर जिले के अंतिम छोर बांदे के पास महाराष्ट्र से लगा है।पूजरीपारा,ईरागांव,बरगांव क्वारन्टाइन सेंटर में व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान ने क्वारेंटाइन सेंटर पूजरीपारा, बरगांव, शासकीय हाई स्कूल ईरागांव के 01 किलो मीटर के परिधि को कंटेन्मेंट जोन तथा बाद के 02 किलो मीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेन्मेंट जोन में आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेन्मेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र पूर्ण लॉकडाउन रहेगा तथा क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यत पूर्णतः बंद रहेंगें। कंटेन्मेंटर जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है, तो उसके लिए पृृथक से आदेश प्रसारित किये जायेगे। प्रवासी मजदूरों के सैंपल कोविड 19 पोसिटिव रिपोर्ट ने प्रशासनिक अमला को सतर्क कर दिया हैं। वह आसपास के ग्राम वाले अपने अपने गांव को वृक्ष काटकर व अन्य तरीकों से सील बंद करने में लगे हुए हैं किसी भी प्रकार के आवागमन को बाधित करते हुए ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित करने की जुगत में लग गए हैं ।विदित हो कि 22 मई पुजारी पारा के युवक कोरोना संक्रमित पाए जाने के पश्चात क्षेत्र में लगातार कोरोना के संक्रमण का प्रकोप देखने को मिल रहे हैं ।प्रशासनिक अमला इस खतरे का भांपते ही सुरक्षा के उपाय के साथ घरों में रहने की सलाह दे रहे है।विदित हो कि पॉजिटिव प्रवासी का ट्रैवलिंग हिस्ट्री महाराष्ट्र बरली से 15 मई को ठाढ़े,ठाढ़े महाराष्ट्र से 16 मई को नागपुर ट्रक के द्वारा पहुंचा,17 मई को नागपुर से रायपुर ट्रक से आया,18मई को रायपुर से मकड़ी तक ट्रक में सफर किया,18 मई को ही माकड़ी से भानबेडा 30किलोमीटर पिकअप से पहुंचा इसी दिन भानबेडा से बरगांव हाटकोदल सीधा क्वारनटाइन सेंटर पहुंचा ।इस बीच पिकअप, ट्रक के ड्राइवर से संपर्क हुआ जिनका खोजबीन जारी है प्रशासन के द्वारा इसके अलावा पहुंचने के बाद दोनों मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में तत्काल रखा गया यह दोनों मेट्रो टनल में काम करने गए थे। वही दोनों को आज प्रातः 4:00 माना कोविंड 19 हॉस्पिटल रायपुर में भेजा गया।
Comments
Post a Comment
Thank You