प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजयुमो ने एसपी श्री शलभ सिन्हा सर जी को दिया ज्ञापन।
(रोहित साहू) सुकमा :-
भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला- सुकमा की टीम ने आज 22/05/2020शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सुकमा एसपी श्रीमान शलभ सिन्हा सर जी को ज्ञापन देकर रायगढ़ के मंडल अध्यक्ष पर हुए f.i.r. को निरस्त करने ज्ञापन सौपै । इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष मान. श्री दिलीप पेद्दी जी, आर. एसराज जी, दीपक नेताम जी (पार्षद), बुधराम मण्डावी जी, जी. सत्यनारायण जी, विशेष रूप से उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment
Thank You