स्वयंसेवी संस्था ‘‘साथी’’ ने कोरांटाईन सेंटरों में पहुंचाया राशन कोरांटीन लोगों के लिए मास्क भी सौंपे।
जिला नारायणपुर से
संवाददाता गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट
स्वयंसेवी संस्था ‘‘साथी’’ ने कोरांटाईन सेंटरों में पहुंचाया राशन
कोरांटीन लोगों के लिए मास्क भी सौंपे
नारायणपुर 14 मई 2020 - छत्तीसगढ़ सहित नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ सहित बाहरी राज्यों से मजदूर, कामगारों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी तक नारायणपुर में लगभग 80 लोगों की घर वापसी हुई है। राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा जारी पास के जरिये स्वयं के वाहन से भी लोग आये हैं। ये सभी लोग 14 दिन के कोरांटाईन सेंटरों में कोरांटीन हैं। जिला प्रशासन इनके भोजन और सभी जरूरत की चीजों की व्यवस्था कर रही है। वहीं स्वयंसेवी संस्था ‘‘साथी’’ द्वारा भी आज जिला मुख्यालय स्थित 3 कोरांटाईन सेंटरों लाईवलीहुड कॉलेज, कन्या शिक्षा परिसर और बालक शिक्षा परिसर गरांजी में राशन सामग्री और मास्क उपलब्ध कराया। ये सामग्रियां संस्था के अध्यक्ष श्री भूपेश तिवारी के मार्गदर्शन में सदस्य श्री प्रमोद पोटाई ने सेंटरों पर पहुंचायी।
राशन सामग्रियों में 1 क्विंटल चांवल, 25 किलो दाल, 19 लीटर खाद्य तेल, 28 किलो शक्कर कपड़ा धोने और नहाने के 200-200 नग साबुन के साथ ही आलू-प्याज भी शामिल थे। इससे पहले भी संस्था गरीब, जरूरतमंदों को राहत सामग्री के साथ ही सेनीटाईजर और मास्क उपलब्ध करा चुकी है। इसके साथ ही गरीब, जरूरतमंदों के लिए तरकारी और भाजी भी समय-समय पर सौंप चुकी है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री केतन भोयर, संस्थाओं के प्राचार्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
Thank You