7 लोगों का पॉजिटिव मिलने के उपरांत पूरे विकासखंड को आरेज जोन घोषित किया गया है वही जहां पर कोरोनावायरस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट
दुर्गूकोंदल 30 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत कोरोनावायरस
7 लोगों का पॉजिटिव मिलने के उपरांत पूरे विकासखंड को आरेज जोन घोषित किया गया है वही जहां पर कोरोनावायरस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है वहां कंटेंट जोन घोषित किया गया है जिसके तहत पूरे गांव को बंद कर दिया गया है गांव में
आवश्यक सेवाएं भी नहीं चल पा रही है कंटेंट जोन को पूरी दुकान एवं लोगों को आने-जाने कहीं नहीं दिया जा रहा है पूरी तरह से बंद किया गया है जिसमें ग्राम कलगपुरी पुजारी पारा हाटकोदल बरगाव ईरागाव एवं दमकसा के गांव के लोगों में पॉजिटिव निकलने के पश्चात दहशत में है साथ ही दम कथा ग्राम पर डॉक्टर कई लोगों के संपर्क में आने के कारण लोगों का सैंपल लिए गए हैं जिसके चलते क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है जिसे ग्रामीण काफी परेशान है आवश्यक सेवाएं भी पूरी तरह से बंद है और लोगों को कहीं आने जाने नहीं दिया जा रहा है जिसे लोग काफी भयभीत हैं प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंस सावधानी बरतें महामारी से बचें इस संबंध में त
लोमश मिरी ने बताया है कि कंटेंट जोन क्षेत्र के अंतर्गत गांव में पॉजिटिव आने के बाद पूरी तरह से गांव को सील कर दिया गया है जहां पूरी कहां से दुकान एवं लोगों को आने जाने से प्रतिबंधित किया गया है वही पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों लोगों के सैंपल लिए गए हैं सैंपल का रिजल्ट नेगेटिव आने के उपरांत कंटेंस जोन क्षेत्र को खोला जाएगा फिलहाल लोगों के आवश्यक चीजों सामग्री की पूर्ति गांव वालों के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी के एल फाफा जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरपंच सचिव रोजगार सहायको को ग्रामीणों की आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है ।
Comments
Post a Comment
Thank You