सुकमा:- मजाक ने ली युवती की जान।
सुकमा:- कभी मजाक भी मौत की वजह बन सकती है ऐसा ही वाक्या दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 1 में सामने आया है। युवती अपने दोस्त को फोन कर मोबाईल में डीपी बदलने की बात कही लेकिन जब दोस्त ने चेंज करने से मना कर दिया तो उसने डराने के लिए फांसी लगाने का विडियों बनाकर भेजना चाहती थी लेकिन इस बीच उस युवती का संतुलित बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के दोरनापाल वार्ड क्रमांक 1 में जहां सुबह युवती फांसी के फंदे से लटक गई। सुबह युवती फांसी लगाने का मजाक कर रही थी। युवती अपने दोस्त को फोन कर मोबाईल की डीपी बदलने को कहा लेकिन दोस्त ने बदलने से इंकार कर दिया। उसके बाद उस युवती ने अपने दोस्त को डराने के लिए एक विडियों बनाना चाहती थी। जिसके लिए वो फांसी लगाने का विडियों बनाकर दोस्त को डराना चाहती थी। युवती ने फांसी लगाने का नाटक किया लेकिन इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। और फांसी के फंदे से युवती लटक गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद जानकारी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी।
(Rohit Sahu) News SKM
Comments
Post a Comment
Thank You