प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा देश में फैले kovid 19 को रैना..........


गैंदलाल मरकाम कांकेर की रिपोर्ट.                           

 प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा देश में फैले kovid 19 को रैना महामारी एवं उसके रोकथाम हेतु देशभर में चल रहे lockdown के अंदर शराब दुकान खोलने का फैसला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है देशभर में एक और निरंतर कोरेना के मरीज बढ़ रहे हैं और उन्हें स्वस्थ करने हेतु एवं व्यवस्था बनाने हेतु देश का पूरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन लगा हुआ है और धीरे-धीरे देश भर में पूरी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सामाजिक परिधि में रहते हुए पटरी पर आ रही थी किंतु शराब की दुकानें खुलने के कारण व्यवस्थापिका द्वारा व्यवस्था बनाने में बहुत ही कठिनाई आना चालू हो गया है किंतु केंद्र एवं राज्य की सरकारों द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय लेते हुए पूरे देश भर में अधिकांश जगहों पर दिनांक 4,5 ,2020 से शराब भट्टी खोलकर पूरी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर दिया गया है देश भर में जहां जहां शराब की भठ्ठी  खुली है वहां पूरी तरह व्यवस्था भंग हो गई है कोई नियम पालन नहीं हो रहा है हर भट्टी में सैकड़ों हजारों की भीड़ जमा हो गई है जो कि शराब की खरीदारी कर रहे हैं और वहीं पर शराब पीकर मदमस्त  हो रहे हैं जबकि केंद्र एवं राज्य की सरकारों को करना यह चाहिए था कि जब 40 दिन शराब भट्टी बंद रही और अधिकांश लोग शराब की लत से दूर हो चुके थे और देखने में यह आया कि देश भर में शराब पीकर होने वाली दुर्घटनाएं, मृत्यु दर, लड़ाई झगड़े में भारी कमी आई तो सरकारों को देश की जनता के स्वास्थ्य के हित में ध्यान रखते हुए देशभर में पूर्ण शराबबंदी लागू कर एक अनुकरणीय व्यवस्था बनानी चाहिए थी किंतु सरकारों में बैठे हुए लोग जिनकी लाखों, करोड़ों  की अवैध कमाई इस शराब के वैध धंधे से होती है उन्होंने अपनी कमाई को देखते हुए शराब भट्टी खोलकर देश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना प्रारंभ कर दिया है अगर देश भर में आगे चलकर कोरेना भयानक महामारी का रूप लेता है और देश की लाखों जनता काल के गाल में समाती है तो उसके लिए केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में बैठी भूपेश बघेल की सरकार पूर्ण रूप से दोषी होगी। शिवसेना इस  संक्रमण काल में खुले हुए शराब भट्टी का पूर्ण विरोध करती है और सरकार से मांग करती है तत्काल इस पर प्रतिबंध लगाया जावे। चंद्र मौली मिश्रा, शिव सेना प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य 940 79601

गैंदलाल मरकाम कांकेर की रिपोर्ट.9407674348

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही