कोरोना फाइटर्स ने 24 घंटे के भीतर बुजुर्ग फागूराम के घर को दिया नया कलेवर नाम रखा ‘‘करूणा निवास’’


गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.
नारायणपुर, 9 मई 2020- शुक्रवार को दोपहर बाद आयी अचानक बे-मौसम बारिश, आंधी से नारायणपुर में असर देखा गया। चंदेनीभाटा में अपने छोटे से कच्चे मकान में आराम फरमा रहे 75 वर्षीय बुर्जग श्री फागू राम और उसकी 69 साल की पत्नी को एहसास हुआ कि आंधी के कारण उनकी छानी (छत) के खपरैल हिलडुल रहे हैं और खपरैल उखड़ रहे हैं।


तभी एक आंधी-बारिश के झोके ने छानी को उड़ा दिया। बारिश का पानी उनके कच्चे मकान में भरने लगा। स्थानीय कोरोना फाइटर्स को जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन में आये। पुलिस प्रशासन की मदद से बारिश थमने के बाद छानी को ठीक करने का बीडा उठाया। बुजुर्ग पति-पत्नी को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। पुलिस प्रशासन की मदद से घर के बाहर टैंट की व्यवस्था की गयी छत निर्माण मिट्टी के फर्श को सीमेंट से फ्लोरिंग किया गया ।
कोरोना फाइटर्स बुजुर्ग फागूराम के मकान की मरम्मत में लग गये। 24 घंटे से भी कम समय में बुजुर्ग फागूराम के कच्चे मकान को नया कलेवर दिया और उसका नाम ‘‘करूणा निवास’’ रखा।

 नारायणपुर के कोरोना फाइटर्स लोगों की निःस्वार्थ सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के कामों में कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात खड़े हुए हैं। इनमें स्थानीय नागरिकों के साथ जिले के पत्रकार बंधु शामिल हैं। जानकारी मिली की फागूराम का एक बेटा और दो बेटी हैं। बेटा का कुछ साल पहले निधन हो गया है। दो बेटिया बुधंतीन और बुधयारी की भी शादी हो चुकी है। ये दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी अकेली ही रहते हैं। फागूराम की तबीयत भी खराब है,पुलिस प्रशासन द्वारा हाल ही में सूखा राशन और दो महीने का निःशुल्क राशन भी कोरोना फाइटर्स के माध्यम से प्रदाय किया है। फागूराम के घर में निःशुल्क शौचालय भी बनाया गया है।
बारिश के बीच मे भी दीपक सॉव आर.आई. और फ़ाइटर्स टीम रात 9 बजे तक घर के मरम्मत में लगे रहे , विद्युत व्यवस्था नही होने के बावजूद जनरेटर एवम टॉर्च के सहारे घर को करुणा निवास का नया कलेवर दिया गया
जिला पुलिस  कप्तान मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत दीपक साव रक्षित निरिक्षक जिनके नेतृत्व में कोरोना फाइटर्स टीम को ऐसे लोगों को चिन्हांकित करने को कहा गया ।  बैमौसम बारिश और आंधी से जिनके मकानों की क्षति हुई है। उनका सर्वे कराकर तुरंत मदद मुहैय्या कराये। जिला अस्पताल में  बुजुर्गों का बेहतर उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है । कोरोना फाइटर्स टीम के राशन बांटने के दौरान देखा गया की  बीते एक सप्ताह के भीतर हुई बैमौसम बारिश और आंधी में इनका परिवार का छत उजड़ गया था व बुजुर्ग की हालात ठीक नही थी।

नारायणपुर  जिला संवाददाता
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही