पुलिस, बाइक रैली निकालकर जनता को दिया संदेश,यमराज और चित्रगुप्त भी वेशभूषा में आए नजर।
(गैंदलाल मरकाम)
नारायणपुर - लॉक डॉउन का तीसरे चरण की शुरुआत होते ही पुलिस प्रशासन की बाइक रैली निकालकर लोगो को पुलिस कप्तान मोहित गर्ग की अगुवाई में कोरोना महामारी - 3 के संक्रमण से बचाव हेतु नगर के प्रत्येक चौक गलियों से सैकड़ों बाईक द्वारा रैली निकाल कर जनजागरूकता अभियान चला कर अपील किया गया ।
आज लॉकडॉउन का तीसरा चरण की शुरुआत होते ही प्रशासन ने शहर की सड़कों पर खाकी की धमक और सायरन की आवाज जनता में यह संदेश देने की कोशिश की गई, की यह पुलिस का बाईक रैली से सायरन की आवाज जनता के भलाई के लिए है। पुलिस की बाइक रैली एवं रोड पर पैदल मार्च पहले भी किया गया है।
यह बाइक रैली परिसर मैदान से रवाना की गई, ये रैली सोनपुर रोड़, मेन रोड़, आदि चौराहे से होते हुए बुधवारी बाजार,जयस्तंभ चौक आदि जगहों से निकाली गई।इस दौरान लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की गई। खाकी वर्दी में एसपी मोहित गर्ग ,जयंत वैष्णव एडिशनल एसपी,दीपक साव आर आई रक्षित निरीक्षक,प्रशांत राव थाना प्रभारी आदि पुलिस अधिकारी सहित इस तरह खाकी को सड़क पर देख लोग सहम गए और घरों के अंदर सिमट गई।
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि अभी लॉकडाउन-3 दो हप्ते और बढ़ाया जाने से लोगों को जागरूकता का संदेश देने बाइकों पर जागरूकता रैली निकालकर सोशल डिस्टेंससिंग की पालना, बचाव के लिए घरों पर ही रहने, जरूरी कार्य होने पर मुंह पर मास्क व सेनेटाइजर कर निकलने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। बाईक रैली में यमराज और चित्रगुप्त के वेशभूषा में भी नजर आए इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन यातायात पुलिस कोरोना फाइटर्स अनेकों लोग मौजूद थे।
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
की रिपोर्ट9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You