बिजली की आँख मिचोली से जनता परेशान,विरोध में भाजयुमों ने सौफा ज्ञापन
गैंदलाल मरकाम के साथ
संतनाथ उसेंडी की रिपोर्ट जिला नारायणपुर।
बिजली की आँख मिचोली से जनता परेशान,विरोध में भाजयुमों ने सौफा ज्ञापन
नारायणपुर- जैसे जैसे गर्मी अपने चरम पहुँच रही है वैसे नारायणपुर की जनता बिजली की आँख मिचोली से परेशान है। विगत कई दिनों से नारायणपुर जिले में लाइट गोल की समस्या बढ़ती जा रही है। नवतपा की भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे है उसमें बिजली का बार बार जाना और घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉक डाउन के कारण निर्धारित समय मे बाजार खुलते है जिसमे विधुत सम्बन्धी कई व्यसाय है जो बिजली बाधित के कारण व्यसायी भी प्रभावित हो रहे है। इस परेशानी के विरोध में आज नारायणपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने जिलाध्यक्ष सुदीप झा के नेतृत्व में जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौफा और मांग की है जल्द से जल्द इस समस्या से नारायणपुर की जनता को निजात दिलाये। कलेक्टर ने भी पूरी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया है कि इस पर उचित कार्यवाही की जायेगी। ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले में 220/132केव्ही के सब स्टेशन की स्थापना हो चुकी है उसके बाद भी ऐसी बिजली आपूर्ति की समस्या विभाग की उदासीनता को दर्शाता है। भाजयुमों जिलाध्यक्ष ने कहा है कि अगर जल्द इस समस्या का हल नही होता है तो भाजयुमो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। इस अवसर पर भाजयुमों जिलामहामंत्री राहुल पटेल,नरेन्द्र मेश्राम एवं रवि साहू राकेश कावड़े उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Thank You