कोदापाखा में चारागाह के लिए आरक्षित जमीन से तहसीलदार लोमेस मिरी ने अतिक्रमण को हटाया!


गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट
विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क
करे वाटसाफ9407674348




कोदापाखा में  चारागाह के लिए आरक्षित जमीन से तहसीलदार लोमेस मिरी ने अतिक्रमण को हटाया!*

  दुर्गुकोन्दल 20 मई  छत्तीसगढ़ सरकार की  महत्वाकांक्षी  योजना  नरवा गरबा घुरवा  बाड़ी  के अंतर्गत गौठान  गोचर हेतु आरक्षित जमीन पर गांव के ही गेंदलाल   सिन्हा पिता तुलाराम सिन्हा ने  अतिक्रमण कर रखा था  एवं अवैध रूप से कच्चा मकान निर्माण कर रहा था जिसे पंचायत द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक  सूचना जी दिया गया था परंतु पंचायत के बातों को अवहेलना करते हुए मकान निर्माण का कार्य को नहीं रोका गया कुछ  दिन  पुर्व तहसीलदार सड़क  के लिए रास्ता निकालने सीमाकन हेतु  वनसभापति देवलाल नरेटी के बुलावे पर कोदापाखा गए थे, उस दौरान गौठान गोचर कि जमीन पर हुए  अतिक्रमण को तहसीलदार को ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया तो  तत्काल  तहसीलदार जगह को देखने  गए और  अवैध निर्माण को  रोकने कहां गया  परंतु  उस दौरान  अतिक्रमणकारियों द्वारा  विवाद किया गया  तो उसे नोटिस देकर  आए थे  जिसे आज  तहसीलदार द्वारा  अतिक्रमण को  हटाया गया वही छत्तीसगढ़ सरकार की गोठान एवं चरागाह के लिए 10.92 हेक्टेयर जमीन आरक्षित कर दिया गया जिसे ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई एवं लोगों ने श्री मिरी तहसीलदार के प्रति आभार व्यक्त की गई इस दौरान थाना प्रभारी  दुर्गुकोंडल  अजय साहू  अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित थे  पटवारी जगदीश टांडिया सरपंच श्रीमती अनुपा नरेटी, वन सभापति  देवलाल नरेटी , सचिव आत्मा राम मरकाम  उपसरपंच दिनेश नरेटी  पूर्व सरपंच  सहदेव नरेटी  संपत नरेटी  कोटवार अमृत बघेल , मनोज बघेल  वार्ड पंच मंगलू राम ध्रुव, श्रीमती राधाबाई नरेटी ,राधिका नेताम  ललिता बघेल ,  सुखनाथ गावडे, लखन सिन्हा, मन्नू राम नरेटी, धनाजी राम नरेटी  आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थिति थे !

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही