दुर्गुकोंदल :-जिले में लगातार गुरुवार और शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।
(गैंदलाल मरकाम):-
दुर्गुकोंदल :-जिले में लगातार गुरुवार और शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।
इनमें से लगातार दो दिन एक-एक मरीज विकासखंड दुर्गुकोंदल के क्षेत्र पुजारीपारा व हाटकोंदल से मिले। संक्रमित मरीज के मिलते हैं पूरा दुर्गकोंदल क्षेत्र अचानक सतर्क हो गया है ।विदित हो कि प्रथम तीन चरण में कांकेर जिला ग्रीन जोन में था और कोरोना संक्रमित मरीज एक भी नहीं था परंतु चौथे चरण में अन्य प्रदेश में जीवन यापन के लिए गए हुए श्रमिकों के वापसी के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दिया है। संक्रमित मरीजों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड से भी बचा जा सके ।जिलाअचानक ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में आने से प्रशासनिक अमला भी सतर्क हो गया है ,प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन की घोषणा भी कर दी है जिसमें नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।कन्टेनमेंट क्षेत्र वो जगह, जहां कोरोना वायरस के एक्टिव केस पाए गए हैं.
ऑरेंज जोन में कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे. यह प्रदेश और जिला प्रशासन के मुताबिक़ होगा. कन्टेनमेंट क्षेत्र की चौहद्दी जिला प्रशासन तय कर सकेगा. कन्टेनमेंट क्षेत्र की चौहद्दी शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला, म्युनिसिपल वॉर्ड, म्युनिसिपल जोन, पुलिस स्टेशन क्षेत्र, शहर आदि. कई गांवों का समूह, सिर्फ एक गांव, ग्राम पंचायत, एक से अधिक पुलिस स्टेशन और एक से अधिक ब्लॉक हो सकते हैं.
कन्टेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.कन्टेनमेंट क्षेत्र में क्या होगा:-उस क्षेत्र को सख्त तरीके से कंट्रोल किया जाएगा,एंट्री और एग्जिट पॉइंट बनाए जाएंगे, यूं ही न कोई इंसान और न ही कोई गाड़ी आ-जा सकेगी,मेडिकल इमरजेंसी और एसेंशियल सर्विस के अलावा बाहर निकलने की मनाही होगी, जो कोई भी कन्टेनमेंट क्षेत्र से बाहर जाएगा या उस कन्टेनमेंट क्षेत्र में आएगा, उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा.
ऑरेंज जोन में क्या-क्या खुला रहेगा:- किसी भी तरह की घरेलू या इंटरनैशनल हवाई यात्रा नहीं की जा सकेगी. मेडिकल इमरजेंसी या सुरक्षा सम्बंधी के केस में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ही हवाई यात्रा की जा सकेगी, ट्रेन से किसी भी तरह की कोई यात्रा नहीं. लेकिन यहां भी सुरक्षा कारणों, मेडिकल इमरजेंसी और गृह मंत्रालय के आदेश अपवाद होंगे,ऑरेंज जोन में बसें नहीं चलेंगी. जिले या राज्य से बाहर नहीं जा सकेंगे. इमरजेंसी मामले छोड़कर, कैब की अनुमति होगी. कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है, लोग अपनी पर्सनल गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उसमें दो ही लोग बैठ सकते हैं, इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होंगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे सारे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे.
ख़ास बात- सभी दवा की दुकानें खुली रहेंगी. दौरान इनको सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. कंटेनमेंट जोन में दवा की दुकानें भी बंद रहेंगी.
प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है और लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है जिसके चलते लोगों में इसे लेकर जागरूकता भी देखने को मिली है क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में बाहरी लोगों को गांव में प्रवेश से कोरोना के संक्रमण की संभावना को देखते हुए एहतियातन ग्रामीणों ने गांव के रास्ते बंद कर दिए हैं इनमें लोहत्तर,तरहुल,दमकसा,पर्रेकोड़ो,सिवनी,जाडेकुर्से प्रमुख है।काम की तलाश में गए श्रमिक अब तेजी से बढ़ रहै है ।यह क्षेत्र महाराष्ट्र के सीमा से लगा हुआ है यहां बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जा रहा है।तहसीलदार लोमेश मिरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल फाफा,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के के हथगीया ,खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू ने आने वाले लोगों की व्यवस्था पर उनसे चर्चा किया व क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में रह रहे लोगों को दिनचर्या के बारे में भी बताया और उनसे कहा कि डरने की बात नहीं है हम सभी साथ मिलकर इस कोरोना महामारी को दूर करेंगे साथ ही यह निर्देश भी दिया कि आप दिनभर गर्म पानी का सेवन करें प्रतिदिन मास्क का प्रयोग, हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।क्षेत्र में निवास कर रहे लोगो से एक पॉकेट डायरी रखकर उसमे प्रतिदिन आप जिनसे मिलते है उनका नाम व पता अंकित करने की अपील की है।
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.
समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें
वाटसाफ.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You