विकासखंड दुर्गूकोंदल में अब तक कुल 116 लोगों को बाहर से आए मजदूरों को कोरेटाईन किया गया।


(गैंदलाल मरकाम):-
विकासखंड दुर्गूकोंदल में अब तक कुल 116 लोगों को बाहर से आए मजदूरों को कोरेटाईन किया गया। [ दुर्गुकोंदल:25मई- विकासखंड के लोग जो काम के सिलसिले में बाहर अन्य प्रदेश थे उन मजदूरों का विकासखंड दुर्गुकोंदल में आने का सिलसिला बढ़ गया है।काम की तलाश में गए श्रमिक अब तेजी से बढ़ रहै है ।यह क्षेत्र महाराष्ट्र के सीमा से लगा हुआ है यहां बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निम्न केंद्रों साधुमिचगाव 2,ओटेकशा 2, झिटकाटोला 8, राऊरवाही 5, गोडपाल3 कोदापाखा 2 कोडेकुसे 2 ,दुर्गूकोंदल 2, हाटकोदल 2, तराई घोटिया 1,कलगपुरी8, बरहेली6बागाचार 8 लोहतर 3 सराधुघमरे 1 सुख ई 1 झिटकाटोला 1 कराकी 7 जाडेकुसे 2 मेडो 5 खुटगाव 9 अन्य ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन आने का सिलसिला जारी है वही बाहर से आए मजदूरों से ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से पूरा अंचल दहशत में है और पब्लिक परेशान है इसको लेकर काफी सावधानी बरत रहे अभी तक विकासखंड दुर्गुकोंडल के 149 में कुल 116 श्रमिक अब तक वापस आ चुके है।तहसीलदार लोमेश मिरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल फाफा,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के के हथगीया ,खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू ने आने वाले लोगों की व्यवस्था पर उनसे चर्चा किया व क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में रह रहे लोगों को दिनचर्या के बारे में भी बताया और उनसे कहा कि डरने की बात नहीं है हम सभी साथ मिलकर इस कोरोना महामारी को दूर करेंगे साथ ही यह निर्देश भी दिया कि आप दिनभर गर्म पानी का सेवन करें प्रतिदिन मास्क का प्रयोग, हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही