कृषि विभाग द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खरीफ फसल के तहत आत्मा योजना अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी आर कोमरा के मार्गदर्शन में पिछले दिनों अरहर का बीज खेत की मेड़ों में रोपित किया गया।


(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:-
कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम बरगांव हाटकोंदल के गौठान में उन्नत किस्म का अरहर बीज प्रदान किया गया किसानों के खेत के मेंड़ों पर अरहर लाइन शोविंग विधि से बीज उपचार कर लगाया गया और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कीड़े बीमारी के बारे में जानकारी दिया गया साथ में किसानों की खेत के मेड़  अनुपयोगी होती थी जिसमें आय में वृद्धि अधिक करने के लिए मेड़ों पर अरहर लगाने से खेत की मेड़ों का सदुपयोग भी हो  रहा है और साथ में कृषकों को उन्नत फसल की पैदावार भी उपलब्ध हो रही है इस संबंध में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डी आर कोमरा अरहर में लगने वाले कीट एवं अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उपाय बताए गए।उन्होंने आगे बताया कि अरहर का बीज उन्नत किस्म का होने के कारण पैदावार में अधिक होती है एवं किसानों को अच्छी पैदावार होने के कारण लाभ प्राप्त होती है इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कमलेश पद्माकर ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर विश्वदेव बंजारा असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री बलवंत बघेल एवं कृषक मित्र तिलकराम उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही