कोरोना से जंग जीत कर वापस आए योद्धाओं का करुणा टीम ने पुष्प गुच्छ और ताली बजाकर किया सम्मान के साथ स्वागत।
(गैंदलाल मरकाम):- नारायणपुर ठीक होकर पहुंचे कोराना के मरीजों का हौसला अफजाई करते करुणा फाउंडेशन के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ और तालियों से स्वागत किया ।
नारायणपुर में बीते दिनों कोरोना के 7 मरीज पाए गए थे जिसमें 4 आइटीबीपी के जवान सहित एक पुरुष और दो महिला शामिल हैं जिसके बाद शहर में कोरोना से एक डर का माहौल बना हुआ था, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी मरीजों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां पूर्ण तः स्वस्थ होकर नारायण पुर वापस पहुंचे, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है जिन्हें 7 दिन का आइसोलेशन में रखकर घर भेजा जायेगा। इनसे चर्चा करने पर बताया गया कि हम पूरी तरह से ठीक हैं किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है । जिनका आज रक्षित निरीक्षक दीपक साव के साथ करुणा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा योगा की पूस्तक ,मास्क एवं पूष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही गयी/ साथ ही टीम के मार्गदर्शन श्री दीपक साव ने करुणा टीम के साथ जगदलपुर मेडिकल कालेज के वाहन चालक को भी मास्क योगा पुस्तक और पुष्प गुच्छ के साथ सम्मनित कर निरन्तर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment
Thank You