मिली इजाज़तः शादी के पवित्र बंधन में बंधे रीमा और लक्ष्मीकान्त
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348
नारायणपुर 17 जून 2020 - कुछ सामाजिक कार्य ऐसे होते हैं जो हालात नहीं, केवल शुभ मुहूर्त देखकर किए जाते हैं। शुभ कार्य के लिए परिस्थिति किसी भी प्रकार की हो लेकिन काम जरूर होता है, भले ही उसका आकार या स्वरूप बदल जाए। शादी भी एक ऐसा ही जरूरी सामाजिक कार्य है। लेकिन कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण के चलते लगाए गए लॉकडाउन और दहशत के बीच, जब तमाम तरह की बंदिशें लागू हैं। लेकिन सरकार ने इसे मामले में थोड़ी छूट दे दी है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शादी की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गई है। इस छूट में स्थानीय प्रशासन से शर्तों के साथ मिली इजाज़त के बाद नारायणपुर की रीमा कैवर्त और भिलाई के लक्ष्मीकान्त निषाद मंगलवार 9 जून को शादी के पवित्र बंधन में बंधे।
Comments
Post a Comment
Thank You