लोक निर्माण अभियंता विभाग की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही से हुआ किसान परेशान
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
भानुप्रतापपुर/ संबलपुर से दुर्गुकोन्दल रोड की हो रही डामरीकरण मे पुलिया निर्माण कार्य में लाए जाने वाली सामान गिट्टी वगैरह रखने में लापरवाही सामने आई!
हम बात कर रहे हैं चवेला की जहां पर ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा किसान के खेत से आवागमन के लिए बाईपास रोड बनाया गया है वह भी किसान से पूछे बिना उस मैं भी किसान को कोई परेशानी नहीं लेकिन किसान के पूरे खेत में गिट्टी व अन्य सामग्री रखने के कारण किसान के पूरा खेत बर्बाद हो गया है जो इस वर्ष किसी भी हाल में खेती नहीं कर पाएगा खेत का मालिक किसान गजेंद्र देहारी निवासी बसला व पूर्व सरपंच से बात किया गया जहां किसान बड़े दुखी होते हुए अपना बयान दिया और कहा कि ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य में मेरा किसानी बर्बाद कर दिया हमारे पास एक ही जरिया है जिससे हम अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं उस से भी इस वर्ष हाथ धो लिया किसान द्वारा मांग किया जा रहा है कि खेती में जो फसल होती थी उसकी उचित मुआवजा ठेकेदार या लोक निर्माण अभियंता द्वारा हो या शासन द्वारा दिया जावे
अगर हम बात करें ठेकेदार की तो इस किसान को एक बार भी पूछना उचित नहीं माना गया ठेकेदार द्वारा,
यह ग्रामीण किसान है जो कि शासन प्रशासन के पास गुहार लगाने बार-बार नहीं जा सकता खेती किसानी के दिन में इतना समय एक छोटे किसान को नहीं मिल पाता है ठेकेदार ने किसान से एक बार मुलाकात करके किसान की समस्या को हल करना उचित नहीं समझा,
उस खेत में मुमकिन ही नहीं की वह किसान फसल उगा सके!
Comments
Post a Comment
Thank You