कोदापाखा में 12 जून को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई इस ग्राम सभा में...

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348

दुर्गुकोंदल: ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोदापाखा में 12 जून को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई इस ग्राम सभा में आदिवासी विकास शाखा जिला कांकेर के आदेश क्रमांक/422/ आदिवासी विकास वन अधिकार 2019-20 कांकेर दिनांक 08-06-2020 के तहत वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वन अधिकार के नवीन दावो को प्रस्ताव एवं अनुमोदन के संबंध में चर्चा किया गया और इस विशेष ग्राम सभा का आयोजन श्री सुरेश नरेटी की अध्यक्षता में की गई इस ग्राम सभा में वन अधिकार की मान्यता अधिनियम 2007 के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार की दावों को पुनर्विचार की गई जिसमें ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा दावे पूर्ण कर परीक्षण उपरांत ग्राम सभा द्वारा प्राप्त दावों को पारित किया गया इस ग्राम सभा में जनपद सदस्य देवलाल नरेटी के अलावा पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही