केन्द्र सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना (PKVY).....

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला दुर्गूकोंदल की  रिपोर्ट.9407674348

दुर्गूकोंदल 18जून: केन्द्र सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना (PKVY) 2019-20 से शुरू किया गया है । उ ब कांकेर में विकासखण्ड दुर्गूकोंदल में 1000 हे मे PKVY योजना चल रही है। ग्राम लोहत्तर,सिलपत, सोनादई, पिड़चोड़ और डडईखेड़ा में  520 हे क्षेत्र में कुल 373 कृषको को शामिल किया गया है।  कृषको के कुल 26 समूह तैयार किया गया है प्रत्येक समूह में 15-20कृषको को शामिल किया गया है।कृषको को योजनांतर्गत 20Kg प्रति एकड़ छत्तिसगढ सुगंधित धान और 16Kg प्रति एकड़ ढ़ेचा बीज कृषको को जनपद अध्यक्ष दुर्गूकोंदल श्रीमती संतो दुग्गा और सरपंच लोहत्तर श्रीमती बसंती बालेश्वर, सरपंच जाड़ेकुर्से श्री शांतिलाल द्वारा वितरण किया गया है। कृषको को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दुर्गूकोंदल डी आर कोमरा

 , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डोमेन्द्र कुमार धारीवाल द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई जिसमें 17% नमक घोल विधि द्वारा बीज उपचार और डी कम्पोज़र घोल तैयार करने की विधि और उपयोग की जानकारी दी गई। कृषको द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने की जानकारी दी। कृषको के धान को समूह द्वारा विकृय कराने की जानकारी दी गई । कृषको को जीरो बजट आधारित खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
[

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही