दुर्गुकोंदल जिला पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के.....

(गैंदलाल मरकाम):- दुर्गुकोंदल जिला पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाना/चौकी क्षेत्र में जुआ एवं सट्टा खेलने तथा खिलवाने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है।

जिस के परिपालन में जुआ सट्टा खेलने खिलवाने के पता शाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था जो दिनांक 23-06-2020 की शाम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोटिया के जंगल में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं जिसका सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश एस डीओपी भानुप्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लों के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अजय साहू द्वारा हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक उमेश वर्मा आरक्षक उमेद यादव रामकुमार सेवता उमाशंकर   कोरकोटा विकास कुमार बघेल सहायक आरक्षक मैनू राम कोमरा के मौका रेड की कार्यवाही कर आरोपी महेंद्र कुमार पिता मनराखन सोनवानी उम्र 29 वर्ष ग्राम मालापारा केंवटी के पास से 13000 शिवनाथ दर्रो पिता छिटकू राम दरो उम्र 52 वर्ष ग्राम घोटिया के पास से 3000 एवं खिलेश्वर राणा पिता गोवर्धन राणा उम्र 24 वर्ष ग्राम घोटिया इसके पास से 2200 कुल रकम 18200 रुपये चादर एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर उपरोक्त आरोपी गण के विरुद्ध थाना दुर्गुकोंदल पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 17/2020 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही