भारतीय सेनाओं की शहादत का चीन से बदला लिया जाए --नरेंद्र नाग जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी चीन के मसले पर पूरी तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है-शनि गावड़े यूथ विंग ब्लाक अध्यक्ष नारायणपुर
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- दिल्ली की तर्ज पर देश के शहीद परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाए --सन्तराम सलाम प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग छत्तीसगढ़
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने आज *चीन दुवारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले के विरोध में नारायणपुर नाका चौक सूलेंगा में आक्रोश प्रदर्शन* में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जनता भारत और चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला चाहती है। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। हमारे जवानों की शहादत का भारत की सरकार चीन से बदला ले। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चीन को मुंहतोड़ जवाब दें।
नरेंद्र नाग जिला अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मसले पर पूरी तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ी है। वही शनि गावड़े ने कहा कल भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर देश के प्रधानमंत्री जी ने एक सर्वदलीय बैठक किया , परंतु अभी भी कुछ सवाल हैं, जिनका देश जवाब चाहता है। पहले केंद्र सरकार ने कहा कि हमारे 3 जवान शहीद हुए हैं, फिर बताया गया कि हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। केंद्र सरकार ने यह झूठ भी बोला कि हमारा कोई भी सैनिक चीन के कब्जे में नहीं है, परंतु परसों मीडिया के माध्यम से यह खबरें आई कि चीन ने 10 भारतीय सैनिकों को रिहा किया। अब प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि चीन हमारे सीमा के अंदर घुसा ही नहीं, चीन ने हमारी कोई जमीन नहीं हड़पी, तो आखिर चीन से इतने दिनों में तनाव कम करने के लिए क्या वार्ता की जा रही थी, हमारे 20 जवान शहीद हुए, 76 घायल हुए और 10 बंदी बनाये गए थे आखिर किस लिए ।
पुनः जिला अध्यक्ष नाग ने कहा कि जवानों की शहादत की सही जानकारी न देना, आंकड़े छिपाना, देश को गुमराह करना, सीमा विवाद जैसे मसले पर सही जानकारी देश की जनता को न देना, यह देश की जनता के साथ एक बहुत बड़ा विश्वासघात है। देश की जनता केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से सच जानना चाहती है। दिल्ली में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को न्यौता न दिए जाने के मुद्दे पर अपना मत रखते हुए कहा कि दिल्ली की जनता द्वारा तीन बार चुने गए मुख्यमंत्री को दिल्ली में ही होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग में न बुलाना केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की क्षीण मानसिकता को दर्शाता है और पूरा देश उनकी इस घृणित मानसिकता का विरोध करता है ।
आप यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तराम सलाम ने भी कहा कि पूरे देश में सैनिकों की शहादत पर हर शहीद परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाए , आक्रोश प्रदशर्न में नरेंद नाग, शनि गावड़े, सन्तराम सलाम, योगेश कुमार, रोहित, प्रकास कुमार, अनिल ,विवेक सिंह , अमर सिंह ,लक्ष्मीनाथ ,बिसरू , महेंद्र , सुरजीत ठाकुर शामिल थे।
Comments
Post a Comment
Thank You