दुर्गूकोंदल जून राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत आज 19 जून 2020 को विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कराकी में 19 जून को प्रातः 9:00 बजे रोका छेका त्यौहार मनाया गया

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348


 जिसमें प्रमुख रूप से जनपद सदस्य एवं सभापति स्वच्छता समिति के धनीराम सरपंच शायमबती गावडे की अध्यक्षता में यह त्यौहार मनाया गया सचिव कैलाश जाड़े रोजगार सहायक जनप्रतिनिधि  गाड़ समारू राम गावडे सतीश यादव दुर्गा कवाची एवं समस्त वार्ड पंच महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गोठान समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव उपस्थित थे इस दौरान जनपद सदस्य एवं स्वच्छता समिति के सभापति धनीराम धुव  गोठान समिति के सदस्य ग्राम पंचायत के ग्रामीण पशुपालकों से अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य क्षेत्र के
गांव में यह  त्यौहार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मनाया गया है जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को धान बोने की पूर्व पशु पशुओं की देखरेख एवं गौठान में पहुंचाने की बात बताई गई साथ ही पुरानी परंपरा के तहत धान बोने के पूर्व पशुओं को देखरेख करें इसी वजह से  क्षेत्र का कार्यक्रम प्रदेश सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम के सरपंच उप सरपंच और पंच सचिव रोजगार सहायक ग्रामीण महिला पुरुष एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही