दसवीं और बारहवीं के बेहतर परीक्षा परिणामों से उद्योग मंत्री हुए गौरवान्वित


(रोहित साहू):- सुकमा, मंत्री ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सुकमा जिले के परिणामों के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए इसे गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि सुकमा जिला अपने पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था, किन्तु यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम के कारण जिले का परीक्षा परिणाम शानदार रहा और दसवीं में सुकमा जिले के सबसे अधिक 90 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। वहीं बारहवीं में भी लगभग 84 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर जिले को छटवां स्थान दिलाया। आज के सामान्य सभा बैठक में कक्षा 10 वी में राज्य में जिले का प्रथम स्थान रहा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री को जिला पंचायत के माध्यम से सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया एवं मुख्यमंत्री को जिला पंचायत के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही