प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुरक्षा जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया योगाभ्यास योग दिवस पर ओरछा थाना क्षेत्र के 57 जवानों ने किया योगा

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348

नारायणपुर:- आज देश में छठवां योग दिवस मनाया जा रहा है तो वही इस बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला बलवा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों ने आज योगा दिवस पर सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए खुले आसमान के नीचे सामूहिक रूप से योगा किया इस दौरान ओरछा थाना प्रभारी पीपी अयोध्या ने बताया कि आज जब पूरा देश संक्रमण से जूझ रहा है ऐसे में हमें शरीर के इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने योगा करना चाहिए निरंतर योग से न केवल इम्यूनिटी पावर बढ़ता है शरीर में कई तरह के ऊर्जा का संचार होता है ऐसे मैं हमारे जवान इस क्षेत्र में नक्सली समस्या से लड़ने के अलावा कुरौना जैसे महामारी से लड़ने में भी काफी मददगार साबित होगी इसलिए जवानों को निरंतर योगाभ्यास भी कराया जाता है इस योगाभ्यास मैं जिला बलवा सशस्त्र बल के तकरीबन 57 जवानों व प्रभारियों ने योगा किया इस दौरान काफी मनमोहक दृश्य भी देखा गया जब जवान योगाभ्यास कर रहे थे इस बीच मानसून के चलते घनघोर बादल और चारों तरफ पहाड़ी के बीच किए जा रहे यह योगा देखने में काफी आकर्षक नजर आ रहा था,
      इसके   साथ थाना धौड़ाई में भी पुलिस बल के जवानों के द्वारा भी योगा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही