भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की लगभग आधी आबादी योग कर रही है। कोरोना वायरस के कारण इस बार किसी भी प्रकार का भव्य आयोजन तो नहीं होगा लेकिन इस बार योग दिवस बेहद ही दिलचस्प है।
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
दुर्गुकोंदल:-जून 2020 को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की लगभग आधी आबादी योग कर रही है। कोरोना वायरस के कारण इस बार किसी भी प्रकार का भव्य आयोजन तो नहीं होगा लेकिन इस बार योग दिवस बेहद ही दिलचस्प है। कोरोना वायरस की महामारी ने कई चीजों को प्रभावित किया है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जगह-जगह होने वाले आयोजन घर पर ही योग हुआ। आज 21 जून 2020 को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 21 जून के दिन बड़े-बड़े आयोजन होते थे, जहां पर योगासन के विभिन्न फायदे और सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित भी किया जाता था।कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा International Yoga Day 2020 की थीम - "Yoga For Health - Yoga From Home". रखी गई है। इसका मतलब 'सेहत के लिए योग - घर से योग" है। योग शिक्षक संजय वस्त्रकार ने बताया कि दुर्गुकोंदल अंचल में काफी संख्या में लोगों ने घर पर ही इस थीम के उद्देश्य को समझते हुए योग किया आज प्रातः से ही काफी तेज बारिश होने के कारण योग में परिवार के लोग व पड़ोसी शामिल हुए योग द्वारा भी इस थीम को फॉलो करना बहुत जरूरी है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिले और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रखी गई थीम का उद्देश्य भी सार्थक साबित हो।
Comments
Post a Comment
Thank You