पुलिस प्रशासन ने फिर दिखाया मानवीय चेहरा ।
(जागेश्वर नाग):- दंतेवाड़ा जिले के बारसूर से 13 किमी दूर स्थित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे पहुंचे बारसूर थाना प्रभारी। दरसल रात होते ही इस रास्ते मे किसी का आवागमन नहीं है। उस जगह पंहुची पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य टीम।
दरअसल हनुमान मंदिर परिसर में एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म देने की सूचना मिलते ही ।इस बात को बारसूर थाना प्रभारी श्री सोन सिहं सोरी के द्वारा दंतेवाड़ा एसपी श्री अभीषेक पल्लव को सूचना दिया और वह बारसूर-चित्रकोट मार्ग पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर उसे तुरंत 108 की मदद से बारसूर उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहाँ मां और नवजात शिशु सुरक्षित है। दरअसल महिला अपना नाम यशोदा बघेल निवासी जगदलपुर की बता रही हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You