दुर्गुकोंदल:17जून सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग दुर्गुकोंदल द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि का नगद भुगतान करने माननीय भूपेश बlघेल मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री मोहम्मद....

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
जिला नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348

दुर्गुकोंदल:17जून सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग दुर्गुकोंदल द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि का नगद भुगतान करने माननीय भूपेश बlघेल मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम तहसीलदार दुर्गुकोंदल लोमेश मिरी के हाथों ज्ञापन सौंपा गया

 सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग दुर्गुकोंदल द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जा रहा है बैंक में काफी भीड़ भाड़ होने से शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की मध्य नजर रखते हुए यह संक्रमण और फैलने का खतरा बना हुआ है आदिवासी समाज के राजेश गोटा छबीलाल नरेटी बाबूलाल कोला अनुज खरे दिनेश माहवे ने  बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहकर्ता संग्रहण की राशि लेने बैंक से लेनदेन करते हैं जोकि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से  संरक्षण पाने के लिए उपयुक्त नहीं है तेंदूपत्ता  संग्राहक सुदूर अंचल के गांवों से काफी परेशानी झेल कर ब्लॉक मुख्यालय आकर बैंक में अपनी मेहनताना लेने के लिए आते हैं कई ऐसे लोग हैं जो बैंक कार्य से अनभिज्ञ होने के कारण बैंकों के चक्कर काटते हैं जोकि सुरक्षा की दृष्टि से काफी परेशानी का विषय बना हुआ है उन्होंने आगे बताया की तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं की खाता में ना डाल कर सीधे नगद भुगतान किया जावे सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग द्वारा संग्रहण की राशि नगद भुगतान करने की मांग की है इस अवसर पर शंकर तुलावी विष्णु कोवाची यशवंत दुगा नरेंद्र पटेल विजय मरकाम आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही