सामुदायिक अधिकार तथा सामुदायिक संसाधन अधिकार पर आज गांव के परंपरागत सीमा का सीमांकन पेंन शक्तियों के मार्गदर्शन में किया गया
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
दुर्गूकोंदल विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत 21 जून 2020 आज ग्राम- गुरवंडी, ग्राम पंचायत मगहुर तहसील- दुर्गकोंदल,जिला - उ.ब.कांकेर छत्तीसगढ़ में वन अधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत सामुदायिक अधिकार तथा सामुदायिक संसाधन अधिकार पर आज गांव के परंपरागत सीमा का सीमांकन पेंन शक्तियों के मार्गदर्शन में किया गया,जिसमें जी.पी.एस. मशीन भी उपयोग किया गया,साथ दावा प्रारूप का "ख" फार्म भरने का कार्य एवं स्थल निरीक्षण रिपोर्ट और वन विभाग के अधिकारी वनपाल इंद्र कुमार कोडोपी एवं अन्य कर्मचारियों
द्वारा किया गया, इस स्थल निरीक्षण में गांव के गायता श्री-सत्तेर दुग्गा,पटेल श्री-लक्ष्मण सिंह दुग्गा,मांझी-धनसाय दुग्गा, वन अधिकार समिति अध्यक्ष- शंकर कोवाची,वन अधिकार समिति सचिव- राजेश गोटा,गीतेश दुग्गा,पुनीत तुलावि,हीरू जाड़े, कुबेर दर्रो,कुमार तोप्पा,बिसाऊ दुग्गा,शंकर तुलावी,मुकेश गावड़े,प्रमेश दुग्गा,अजय कोवाची,विष्णु कोवाची, सामसिंग नरेटी, छबिलाल नरेटी, कुमार तोप्पा, यशवंत, दुग्गा, विजय कोमरा,पुनाउराम गावड़े,अनिल कोमरा व समस्त सीमावर्ती गांव के समस्त गायता,पटेल,व ग्रामीण उपस्थित रहे।*
[
Comments
Post a Comment
Thank You