मॉल संचालकों व कर्मचारियों के लिए सामने आई शिवसेना, कहा मॉल खोलने के बारे में भी सोचे सरकार

गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348

छत्तीसगढ़ । कोविड - 19 के संक्रमण के कारण जारी लॉक डाऊन के अब 90 दिन पूरे हो गए हैं। सामुदायिक संक्रमण के चक्र को रोकने में यह लॉक डाऊन प्रभावी भी रहा। लेकिन अब धीरे से सरकार ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाजार को पुनः संचालित करने का निर्देश जारी कर ही दिया है।

राजधानी के सबसे बड़े मोबाइल उत्पाद मार्किट रवि भवन, श्याम प्लाज़ा और अन्य इस तरह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने के अनुमति सरकार द्वारा दे दिए गए हैं।

लेकिन अब तक राज्य भर के मॉल बंद रखें गए हैं। बंदी के दौरान कर्मचारियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार अगर सार्वजनिक प्लाजा या शॉपिंग काम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दे सकती है, तब ऐसी क्या परेशानी हैकि उन्हें मॉल खोलने की अनुमति देने में इतना विचार करना पड़ रहा है।


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉल में जो व्यवसाय बन्द रखने हो उसकी नियमावली जारी करके मॉल को भी अब खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए। लॉक डाऊन के 90 दिन पूर्ण होने के बाद विभिन्न मॉल के कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत संपर्क से मिकी जानकारी अनुसार उन्हें अब जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है, इस तरह वे अवसाद की स्थिती से गुज़र रहे हैं। अतः जल्द यदि मॉल खोलने का निर्णय सरकार लेती है तब विभिन्न समस्याओं से उन्हें निजात दिलाया जा सकता है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए, ऐसा शिवसेना राज्य प्रमुख ने बताया है।

माना जा रहा हैकि शिवसेना राज्य प्रमुख के निर्देशानुसार जल्द ही मॉल के व्यापारियों व कर्मचारियों की समस्या को समझते हुए शिवसेना का प्रतिनिधी मंडल इस संबंध में महापौर और मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर सकती है।

Comments

Post a Comment

Thank You

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही