कलेक्टर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को दी बधाई, समय-सीमा बैठक में मिठाईयां बांटकर मनाई गई खुशियां
हाईस्कूल परीक्षा में पहले और हायर सेकेण्डरी परीक्षा में छटवें स्थान पर रही सुकमा
कलेक्टर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को दी बधाई
समय-सीमा बैठक में मिठाईयां बांटकर मनाई गई खुशियां
(रोहित साहू):- सुकमा जिला में अब नक्सल हिंसा की काली छाया छंटने लगी है और यहां शिक्षा का प्रकाश फैलने लगा है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परिणामों ने यह साबित कर दिया कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में नक्सली हिंसा के दंश से उबरकर खुली हवा में सांस लेने का हौसला है और शिक्षा के सहारे विकास और शांति के रास्ते आगे बढ़ने का जज्बा है। हवाओं में फैले बारुद की गंध भी यहां के होनहारों का हौसला नहीं रोक सकी और यहां के विद्यार्थियों ने जहां दसवीं की परीक्षा में 90 फीसदी सफलता हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं बारहवीं की परीक्षा में भी 83.74 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश में छटवां स्थान हासिल किया।
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दी बधाई
हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में राज्य में पहला और हायर सेेकेण्डरी के परीक्षा परिणामों में राज्य में छटवां स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री श्याम सुंदर सिंह चैहान, प्रगति कार्यक्रम के नोडल श्री गुलराज शर्मा सहित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि सभी के अथक परिश्रम से सुकमा जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने शिक्षकों से आगे भी इसी प्रकार परिश्रम करने की अपील की, जिससे इस अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लगन एवं परिश्रम के साथ ज्ञान अर्जन करने की अपील की। मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई गई।
सुकमा जिले में इस साल रहा शानदार परीक्षा परिणाम
सुकमा जिले में इस साल परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा। सुकमा के 90 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल पर प्रदेश में सुकमा का परचम लहराया, वहीं 83.74 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की और सुकमा को छटवें स्थान दिलाया। हाईस्कूल की परीक्षा में 1921 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 1729 विद्यार्थी उत्तीर्ण और 86 विद्यार्थी पूरक रहे। हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 49.60 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 39.82 फीसदी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 1416 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 1185 उत्तीर्ण और 105 पूरक रहे। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में इस बार 22.03 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 59.46 फीसदी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
‘प्रगति‘ कार्यक्रम के मिले उत्साहजनक परिणाम
सुकमा जिले में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए आयोजित ‘प्रगति‘ कार्यक्रम के उत्साहजनक परिणाम मिले। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर परीक्षा आयोजित कर उनका मूल्यांकन किया गया। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने इसकी नियमित समीक्षा करने के साथ ही बेहतर कार्य करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। सुकमा जिले में बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए किए गए प्रयासों का यह परिणाम निकला कि हाईस्कूल की परीक्षाओं में पिछले चार वर्षों में 22वें स्थान से पहले स्थान पर पहुंची, वहीं 12वीं के नतीजों में चार पहले जहां 27वें स्थान पर थी वहीं अब यह छठवें स्थान पर आ चुकी है। हाईस्कूल की परीक्षाओं में 2017 में 22वें, 2018 में 15वें और 2019 में यह जिला 5वें स्थान पर रहा। हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं में भी 2017 में 27वें, 2018 में 21वें और 2019 में नौवे स्थान पर रहा।
Comments
Post a Comment
Thank You