दुर्गूकोंदल विकासखंड दुगकोदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगहुर के आश्रित ग्राम गुरवडी में 21 जून 2020 को सामुदायिक अधिकार एवं सामुदायिक संसाधन अधिकार दवा पत्रक जीपीएस मशीन सीमांकन किया जाएगा

गैंदलाल मरकाम संवाददाता
दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट।9407674348

 ग्रामीण ग्राम पटेल लक्ष्मण सिंह दुग्गा गायता सतेर दुगा मांझी धनसाय दुगा वन अधिकार समिति अध्यक्ष शंकर कोवाची सचिव राजेश गोटा विष्णु कोवाची कुबेर दरों मुकेश गावड़े व समस्त सीमावर्ती गांव के गायता पटेल ग्राम वासी वन विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ज्ञात हो कि पिछले दिनों अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी वन अधिकारियों की मान्यता अधिनियम 2006 के संदर्भ में गांव का अनुमोदन हेतु 12 जून 2020 को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था और इसी  के तहत 21 जून 2000 20 को किया जाएगा सामुदायिक वन अधिकार एवं जीपीएस मशीन सीमांकन किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही