कांग्रेसी नेता नवाज भाई ने सुनी कर्मचारियों की दुख दर्द, 100 दिनों से बंद पड़े दुकान 2 जुलाई से खुलने का दिया आश्वासन।
(नेमिष अग्रवाल):- डोंगरगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों का एक दल आज सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवाज भाई से मुलाकात कर 100 दिनों से बंद अपनी दुकान एवम काम कर रहे कर्मचारियों की पीड़ा बताई नवाज भाई ने व्यापारियों एवम अधीनस्थ कर्मचारियों को हो रही पीड़ा को समझा उनके द्वारा डोंगरगढ़ के विधायक एवम प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर व्यापारियों एवम उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत करवाया चर्चा उपरांत नवाज भाई ने सभी व्यपारियों को जानकारी दिया कि 2जुलाई से डोंगरगढ़ की दुकान खुलेंगी आगे जब भी पॉज़िटिव केस आता है तो कन्टेन्टमेंट जोन एरिया सीमित रहेगा इस मुश्किल घडी में सहयोग के लिए दल ने नवाज भाई का आभार व्यक्त किया💐💐
Comments
Post a Comment
Thank You