प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल की अनुशंसा पर 18 लाख 50 हजार रुपए के 6 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति


(रोहित साहू) सुकमा:- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास के तहत् 18 लाख 50 हजार रुपए के 6 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। उन्होंने पतिनाईकरास ग्राम पंचायत के पटेलपारा छुरागट्टा और ग्राम पंचायत रोकेल के आश्रित ग्राम पेरमापारा में रंगमंच के निर्माण के लिए 3-3 लाख रुपए और ग्राम पंचायत पुसगुन्ना में पेयजल टेंकर सह ट्राली प्रदाय के लिए एक लाख 75 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इन सभी कार्यों के लिए जनपद पंचायत छिंदगढ़ को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
मरघट रोड नागारास-पतिनाईकरास में दो मीटर पुलिया निर्माण के लिए पांच लाख और सोनाकुकानार के कलारपारा में रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति देते हुए जनपद पंचायत सुकमा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत गोलापल्ली के लिए पेयजल टेंकर सह ट्राली प्रदाय के लिए एक लाख 75 हजार की राशि की स्वीकृति दी गई है तथा इस कार्य के लिए जनपद पंचायत कोण्टा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही