भारतीय जनता पार्टी मंडल दुर्गूकोदल में मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
भारतीय जनता पार्टी मंडल दुर्गूकोदल में मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ
जिसमें मंडल अध्यक्ष बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2:0 के सफलता पूर्वक 1 वर्ष हुआ जैसे की तीन तलाक़ पर कानून बनाना, लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बनाना, कश्मीर से 370 हटाना , ऐसे किये गये कार्यो को वर्चुवल रैली के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना। जिसमें उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष संतो बाई दुग्गा, ज,पं, उपाध्यक्ष मनिषा मंडावी ,जनपद सदस्य देवेंद्र टेकाम, ज.सदस्य नागसाय तुलावी, ज.सदस्य राधा बाई जैन, जोहन गावड़े सरपंच संघ अध्यक्ष धनसिंह धुव्र, सरपंच संदेर उसारे, सरपंच मनिक कड़ियाम, विजय पटेल,जगत दुग्गा, रामचंद्र कल्लो, मोहन नेताम, सिरो कोमरे,ठाकुर राम दर्रो, अशोक जैन,श्रवण दुग्गा,सोमल जैन, कृष्ण दुग्गा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Thank You