मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण 16 जुलाई तक चलेगी मानसून की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के अभियान का दूसरा चरण शुरू...


(गैंदलाल मरकाम):- दुगकोदल 28 जून मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण  16 जुलाई तक चलेगी मानसून की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है स्वास्थ्य विभाग ने बारिश के दिनों में मलेरिया संक्रमण को ज्यादा संभावना को देखते हुए 16 जुलाई तक  दवाई खिलाना कहां है जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं मलेरिया अधिकारी काकेर के निर्देश पर विकासखंड दुर्गुकोंडल के 44 ग्राम पंचायतों में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण 26 जून 2020 से 16 जुलाई 2020 तक 16018 लोगों का जांच किया जाना है इसके पूर्व विकास विकासखंड के 16 ग्राम पंचायतों में 3500 लोगों का घर घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का मलेरिया जांच किया गया और जो पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत उपचार किया गया इसके अलावा जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के अनुसार जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा मलेरिया टेक्नीशियन घासीराम जयते सावित्री मरकाम मलेरिया इंस्पेक्टर हेमंत पटेल पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता नरेश परडेटी परशुराम नेताम के द्वारा विकासखंड के अंदरुनी पहुंच विहीन  क्षेत्र लाटमरका निरोडडिही जूही एडगुड का निरीक्षण किया अभियान के तहत विकासखंड के लक्षित लोगों का गांव गांव पहुंच कर मलेरिया पीड़ित लोगों को जांच कर दवाई दी जा रही है पॉजिटिव आने पर तुरंत इलाज किया जाता है मलेरिया के कोई लक्षण दिखाई दे रहे  मलेरिया अनामिका और कुपोषण का कारण बनता है मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के पहले चरण में मलेरिया के 3500 लोगों का जांच किया जा चुका है जहां सघन अभियान बस्तर में मलेरिया के साथ ही अनामिका और कुपोषण दूर करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है स्वास्थ विभाग द्वारा गठित स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा विकास खंड के गांव गांव में पहुंचकर मलेरिया मुक्त बस्तर के अंतर्गत घरों में जाकर मलेरिया की जांच की जा रही जांच की गई लोगों को घरों की पहचान के लिए जाच भी की जा रही है टीम द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी बांट ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाने के साथ ही दूसरी सारी तकलीफों से जूझ रहे लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है मलेरिया की जांच  कीटनाशक के छिड़काव तथा इससे बचाव के तरीके बताने के साथ साथ ग्रामीणों की मदद से मच्छर पैदा करने वाले कारण को नष्ट भी करवाए जा रहे हैं मितानिन ओ के द्वारा रोज शाम 7:00 बजे सिटी घंटा नगाड़ा बजाकर लोगों को मच्छरदानी लगा कर सोने के लिए प्रेरित कर रही है मलेरिया जांच के लिए घर जाने के दौरान भी वे  मलेरिया मुक्त अभियान का पहला चरण इस साल 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाया गया था इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों और स्कूलों और अर्धसैनिक बलों की जांच की गई थी लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की अपील पर इसे जन अभियान के रूप में विस्तारित किया गया था मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के पहले चरण में 3500 लोगों की जांच की गई थी इस दौरान मलेरिया पॉजिटिव पाए गए लोगों को तुरंत इलाज का दवाई ली गई थी वहीं वर्तमान में 16000 लोगों का जांच करने का लक्ष्य रखा गया हैl इस तरह से मलेरिया मुक्त बस्तर का अभियान विकासखंड में जारी

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही